Health

बच्चों पर कोरोना के नए लक्षण कुछ इस प्रकार हैं...

Ashish Urmaliya

बच्चों में कोरोना के नए लक्षण-

लक्षण-1. बुखार बने रहना।

लक्षण-2. त्वचा चकत्ते पड़ना।

लक्षण-3. आंखों में लाली आना।

लक्षण-4. जोड़ों व शरीर में दर्द।

लक्षण-5. उलटी जैसा महसूस होना, पेट में दर्द ऐंठन या इसी तरह की कोई अन्य समस्या।

लक्षण-6. होठों का फटना, चेहरे और होठों का नीला पड़ना।

लक्षण-7. सुस्ती, थकान व अधिक नींद आना।

इन दिनों बच्चों की सेहत का ख्याल रखना हर किसी के लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि बच्चे नादान होते हैं और अपनी स्वास्थ्य तकलीफों के बारे में सटीकता से नहीं बता पाते। वैसे आप ध्यान देते ही होंगे, लेकिन फिर भी बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दीजिए।

image

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा