दुरवीन पद्धति की आधुनिक चिकित्सा भी लोगों को मेडिकल कॉलेज में मिलने लगी है 
Health

दुरवीन पद्यति से सर्जरी का लाभ अब दतिया वासियों को मिलना हुआ प्रारंभ!

कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी स्वास्थ्य व्यवस्थायें सुचारू रूप से संचालित एवं दुरवीन पद्यति की सर्जरी प्रारंभ होना, दतिया की जनता के लिए उपयोगी: डॉ.उदैनिया

Vaibhav Khare

दतिया/ दतिया मेडिकल कॉलेज, प्रदेश के नए खुले मेडिकल कॉलेज में अब तक अग्रणी रहा है! वर्तमान में कोविड महामारी की तीसरी लहर की सम्पूर्ण तैयारी के साथ साथ नियमित स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुचारू रूप से संचालित हैं एवं दिन प्रतिदिन बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है!

इसी क्रम में दुरवीन पद्धति की आधुनिक चिकित्सा भी लोगों को मेडिकल कॉलेज में मिलने लगी है, सर्जरी विभाग में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से पित्त की थैली की पथरी, बच्चेदानी, एवं हर्निया आदि के ऑपेरशन हो रहे हैं, तो हड्डी रोग विभाग के द्वारा ऑर्थोस्कोपी के द्वारा घुटने की लिगामेंट सर्जरी, जिसका प्राइवेट अस्पताल में खर्च लाखों में हैं, की जा रही हैं, नाक कान गला से संबंधित रोगों की भी दुरवीन द्वारा सर्जरी की जा रही है, मेडिकल कॉलेज के डीन श्री उदैनियाँ जी द्वारा समस्त विभागाध्यक्ष को बधाई देते हुए सराहना की एवं बताया कि माननीय गृह मंत्री जी के भागीरथी प्रयासों से संचालित मेडिकल कॉलेज, दतिया की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिवद्ध है!

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा