आशा बहू और सगनियों को सभागार में मीटिंग के दौरान कहा कि ब्लड प्रेशर ,शुगर, कोविड से लेकर अन्य जांचों को अपने केंद्र पर ही करें 
Health

आशा बहू और सगनियों को सभागार में मीटिंग के दौरान कहा कि ब्लड प्रेशर ,शुगर, कोविड से लेकर अन्य जांचों को अपने केंद्र पर ही करें

बैठक की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र गुप्ता ने की

Jhansi Bureau

रिपोर्टर- मनोज कुमार


मोंठ ( झाँसी ) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा एक आशा बहूओ व सँगनियो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आशा बहूँओ को कड़े निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र गुप्ता ने की। जिसमें अध्यक्षता करते हुए अधीक्षक ने कहा कि किसी भी ब्लॉक की आशा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

सभी बखूबी आशा बहू अपनी-अपनी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के दिए गए कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएं और डोर टू डोर अपने क्षेत्र में कार्य करने की आदत डालें ।जिससे जिला व ब्लॉक के अंतर्गत दिए गए निर्देशों का समय से पालन हो सके।

वही जिला से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनुज कुमार ने आशा बहू और सगनियों को सभागार में मीटिंग के दौरान कहा कि ब्लड प्रेशर ,शुगर, कोविड से लेकर अन्य जांचों को अपने केंद्र पर ही करें।

जिससे गर्भवती महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों को सीएचसी और पीएचसी के जांच के लिए चक्कर न काटने पड़े। इस मौके पर बीपीएम धीरज गुप्ता ,बीसीपीएम राजेश सिंह सहित विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ब दर्जनों आशा बहू और संगनिया मौजूद रही।

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 4) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

दि सीईओ मैगज़ीन ने लॉन्च किया store.theceo.in – कॉर्पोरेट गिफ्टिंग का नया प्लेटफ़ॉर्म

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल