RamKumar Pandey 
प्रेरणा

पं श्री राम कुमार पाण्डे "झटपट" जी को मिली विद्या वाचस्पति (पी एच डी ) की मानद उपाधि

Manthan

पं राम कुमार पाण्डे झटपट को मिली विद्या वाचस्पति (पी एच डी ) की मानद उपाधि

झांसी/ उ प्र - "मानव बन जाए जग सारा । यह पावन संकल्प हमारा" इससे प्रभावित होकर काव्य रचना कर सुंदर समाज के निर्माण की कल्पना लेकर काव्य सृजन करने वाले झांसी जिले के वरिष्ठ साहित्यकार पं राम कुमार पाण्डे 'झटपट' को साहित्य सेवा काव्य के लिए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा "मानद सम्मान विधा वाचस्पति (पी.एच.डी.)" कुलाधिपति डॉ.राघवेंद्र नारायण आर्य कुलपति डॉक्टर सभाजी राजाराम बाविस्कर,व कुल सचिव डा दिपऺकर वियोगी, द्वारा प्रदान किया गया है राम कुमार पाण्डे को मानद वाचस्पति (पी.एच.डी) की उपाधि मिलने पर झांसी जिले के गणमान्य नागरिकों एव पत्रकारो ने तथा झांसी से पं हरि ओम पाठक महानगर धर्माचार्य , डा राजेश तिवारी 'मक्खन' जिला अध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारती , संजय तिवारी राष्ट्रवादी,वी. पी. सैनी, डा. प्रताप नारायण दुबे, डा. ब्रजलता मिश्रा , शरद मिश्रा , इण्डिया मंथन के डायरेक्टर श्रीकांत पाण्डे , डा. रमाकांत पाण्डे , सूर्यकांत पाण्डे ने शुभकामनाएं एवं बधाई देकर खुशी जाहिर की |

आवास योजना: भारत का पहला डिजिटल-फ़र्स्ट हाउसिंग यूनिकॉर्न बनने की ओर

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – 1,000+ बुकिंग्स, ₹1,500 करोड़ का लक्ष्य और देशव्यापी पहुँच

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – अब हर बुकिंग होगी सुरक्षित और पारदर्शी

आवास योजना: अब हर भारतीय परिवार के लिए सुरक्षित, किफायती और पारदर्शी घर का सपना होगा पूरा

अभय भुतडा फाउंडेशनने शिवसृष्टी को 75 लाख रुपये का और सहयोग दिया