Entertainment

दुनिया के मशहूर सेलिब्रिटी, जो खूबसूरत और सेहतमंद रहने के लिए खुद का ही ‘यूरिन’ पीते हैं!

Lubna

Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan

मशहूरसेलिब्रिटीज की लाइफस्टाइल अक्सर सुर्ख़ियों में रहा करती है, लोग उन्हें फॉलो भी करतेहैं। लेकिन कई बार कुछ सेलिब्रिटीज हदें पार कर देते हैं, ऐसे कारनामे कर डालते हैं,जो लोगों की समझ से परे होते हैं और सुनते ही लोग 'ऑक' करने पर मजबूर हो जाते हैं।लेकिन हां, कुछ फैंस ऐसे भी होते हैं जो इन बातों को भी फॉलो करने में नहीं चूकते।खैर, आज हम एक ऐसे ही ट्रेंड के बारे में बात कर रहे हैं जो सेलिब्रिटीज के बीच बहुतही प्रचलित है और वह है- अच्छी सेहत के लिए अपना ही यूरिन पीना।

तो आइये ऐसी सेलिब्रिटीज के बारे में जानते हैं, जो खूबसूरत और स्वस्थ रहने के लिए अपना ही पेशाब पीते हैं-

1. हाल ही में जिस सेलिब्रिटी द्वारा खुद का यूरिन पीने का मामला सामने आया है, वह हैं- मेडोना, मेडोना ने कुछ ही दिनों पहले इंस्टाग्राम पर अपना ही यूरिन पीते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था जो मिनटों में वायरल हो गया था। वीडियो में उन्होंने यूरिन पीते हुए कहा था, कि 'सुबह-सुबह आइस बाथ के बाद खुद का यूरिन पीना बहुत बेहतरीन होता है।' इसके अलावा साल 1994 में मेडोना ने डेविड लेटरमैन के शो में बातचीत करते हुए कहा था, कि वह अपने पैरों को ठीक रखने के लिए कई बार खुद ही उनपर यूरिनेट करती हैं।

2. इंग्लैंड की बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री सारा मिल्स ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था, कि वे पिछले 30 सालों से लगातार अपना ही यूरिन पी रही हैं ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त रखा जा सके।

3. बियर ग्रिल्स- हाल ही में मोदी के साथ आये अपने एक एपिसोड की वजह से सुर्ख़ियों में थे। इनका शो और ये दुनियाभर में बेहद मशहूर हैं। ये अपने शो में बताते हैं, कि जंगलों व डरावने स्थानों में विपरीत परिस्थितियां आने पर खुद को कैसे बचाना चाहिए। खैर, इनके बारे में कौन नहीं जनता कि ये कीड़े-मकोड़े, सांप-बिच्छू कुछ नहीं छोड़ते, तो खुद का यूरिन पीना इनके लिए कौन सी बड़ी बात है। ये अपने शो मेन vs वाइल्ड में कई बार खुद का यूरिन पीते हुए नजर आये हैं।

4.'केशा: माय क्रेजी ब्यूटीफुल लाइफ' नामक एमटीवी की डॉक्यूमेंट्री में मशहूर पॉप सिंगरकेशा ने अपना खुद का यूरिन पिया था। इस शो के शूट के दौरान वे अपनी सेहत के साथ प्रयोगकरना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।

इनके अलावा भी नाजाने कितने मशहूर सेलिब्रिटीज अपने ही यूरिन का सेवन करते होंगे, जिन्होंने अब तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। 

सोर्स-आईएमडीबी  

आवास योजना: भारत का पहला डिजिटल-फ़र्स्ट हाउसिंग यूनिकॉर्न बनने की ओर

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – 1,000+ बुकिंग्स, ₹1,500 करोड़ का लक्ष्य और देशव्यापी पहुँच

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – अब हर बुकिंग होगी सुरक्षित और पारदर्शी

आवास योजना: अब हर भारतीय परिवार के लिए सुरक्षित, किफायती और पारदर्शी घर का सपना होगा पूरा

अभय भुतडा फाउंडेशनने शिवसृष्टी को 75 लाख रुपये का और सहयोग दिया