Entertainment

एशिया की दशक की सबसे खूबसूरत महिला बनी ‘दीपिका पादुकोण’

Lubna

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

दीपिकाकी आगामी फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज़ हुए अभी 3 दिन ही हुए हैं कि उनसे जुड़ी एक औरखुश खबर आ गई है।  दरअसल, लंदन के एक बहुप्रचलितऑनलाइन पोर्टल ने दीपिका पादुकोण को दशक की सबसे खूबसूरत महिला घोषित किया है।

दीपिकाकी आगामी फिल्म छपाक का ट्रेलर जम कर तारीफें बटोर रहा है। बड़े-बड़े दिग्गज इस ट्रेलरकी तारीफ कर चुके हैं और तरीक हो भी क्यों न मुद्दा ही इतना संवेदनशील है और ऊपर सेदीपिका की एक्टिंग। लंदन से आई इस खबर के बाद दीपिका ने भी अपनी भावनाएं रखी हैं, उन्होंनेकहा कि " मुझे यह विडंबना लगती है, कि यह बात ऐसे समय सामने आई है जब छपाक जैसीफिल्म रिलीज़ होने जा रही है। इससे बेहतर कोई दूसरा समय नहीं हो सकता, हमें ख़ूबसूरतीऔर सेक्स अपील को दोबारा परिभाषित करने की जरूरत है।

एकऔर बात बता दें, हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक पहल शुरू की है जिसमें वे अपने कलेक्शनसे कपडे निकालकर नीलाम करती हैं और इसे जो भी आमदनी होती है वह पैसा 'लिव लव लाफ फाउंडेशनको जाता है। इस फाउंडेशन का उद्देश्य चिंता, तनाव और डिप्रेशन के बारे में जागरूकताफैलाना है।

दीपिकाकी जो आगामी फिल्म छपाक है, वह दीपिका पादुकोण के खुद के प्रोडक्शन हाउस KA एंटरटेनमेंटतले बनने वाली पहली फिल्म है जिसे- मेघना गुलज़ार द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इससेपहले मेघना राज़ी, दस कहानियां, तलवार जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं।

छपाकके अलावा दीपिका की एक और फिल्म '83' जल्द ही सिनेमा घरों को हिट करेगी जिसमें वह अपनेपति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगीं। यह एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म होगी जो भारत के महानक्रिकेटर कपिल देव के इर्द-गिर्द ही घूमेंगी। इस फिल्म में दीपिका रणवीर सिंह यानीकपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाएंगी।

फिल्मछपाक में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म मेंदीपिका के अलावा विक्रांत मेसी की भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म दीपिका कीशादी के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी।

क्या आपका घर प्राकृतिक आपदा के लिए तैयार है? जानें ज़रूरी बातें

MovieRulez2 वेबसाइट पर फिर मचा बवाल: 2025 की नई तेलुगू फिल्मों की लीक से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

IBPS PO 2025: सरकारी नौकरी का सपना या स्ट्रेसफुल रेस? एक महीने में सफलता की हकीकत जानिए

iPhone 17 Pro की पहली झलक से मचा धमाल: भारत में कब आएगा, कितने का होगा, क्या है खास?

45 दिन में 16 किलो घटाकर जेठालाल ने सबको चौंकाया: क्या है इस परिवर्तन के पीछे की असली कहानी?