Entertainment

दीपिका या रणवीर सिंह, कौन कमाता है ज्यादा।

Lubna

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

हालही में दीपवीर ने अपनी शादी का एक साल पूरा किया है। बॉलीवुड के पावर कपल माने जातेहैं, आज इंडस्ट्री में इन दोनों का अच्छा खासा दबदबा है।

इनकीऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को तो लोगों द्वारा पसंद किया ही जाता है इसके साथ ही इनकी ऑफस्क्रीनकेमिस्ट्री में भी लोगों को काफी दिलचस्पी देखने को है।   

फ़ोर्ब्सइंडिया मैगज़ीन ने टॉप 100 रिचेस्ट सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। स्वाभाविक सी बातहै इस लिस्ट में दीपिका रणवीर दोनों का नाम होगा ही। पिछले साल भी फोर्ब्स की इस लिस्टमें दोनों का नाम आया था, लेकिन इस बार आंकड़ों में काफी कुछ बदलाव हैं। तो आइये उनआंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिछले साल की और इस साल की कमाई

पिछलेसाल की फ़ोर्ब्स टॉप 100 रिचेस्ट इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में, दीपिका 4थे स्थानपर थीं और रणवीर सिंह 8वें स्थान पर. इस साल रणवीर सिंह ने एक अंक की उछाल प्राप्तकरते हुए 7वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है, वहीँ उनकी पत्नी दीपिका 4थे स्थान से फिसलकर 10 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। यानी की शादी के बाद रणवीर की कमाई में पहले से बढ़ोत्तरीहुई है और दीपिका की कमाई में भरी कमी आई है। 2018 पादुकोण की कमाई 112.8 करोड़ थी लेकिनइस साल उन्होंने मात्र 48 करोड़ रुपए कमाए हैं। रणवीर ने इस साल 118.2 करोड़ रुपए कमाएहैं।

इन दोनों की आगामी फ़िल्में-

साल 2019 दीपिका के लिए सूखारहा

फिल्मोंकी बात करें तो इस साल 2019 में दीपिका पादुकोण की कोई फिल्म नहीं आई है। वहीं रणवीरसिंह की सिम्बा और गली बॉय सुपर हिट रही। रणवीर सिंह की गली इस साल ऑस्कर में भी नामांकितहुई थी, लेकिन यह फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रही। आनें वाली फिल्मों कोदेखें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्मका निर्देशन कबीर खान ने किया है। वहीं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर मेघना गुलजार कीफिल्म छपाक में नजर आएंगी और रणवीर सिंह फिल्म जयेश भाई जोरदार में दिखेंगे।

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।

असली बनाम नकली घी की बहस में Madhusudan Ghee सबसे आगे, #GheeKaSach देशभर में ट्रेंडिंग

पंजाब से लेकर विश्व तक: कैसे Bonn Group बना भारत का सबसे पसंदीदा फूड ब्रांड

5 करोड़ सरकारी नौकरी उम्मीदवारों के लिए नया AI साथी: व्हाट्सएप पर मिलेंगे परीक्षा अलर्ट और मुफ्त इंटरव्यू कोचिंग