12 मार्च को फिल्म स्माइल हार्ट की शूटिंग करने दतिया आएंगे अभिनेता राहुल राय  
Bollywood

12 मार्च को फिल्म स्माइल हार्ट की शूटिंग करने दतिया आएंगे अभिनेता राहुल राय

12 मार्च को ही शाम 6:00 बजे से राहुल रॉय के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित

Vaibhav Khare

दतिया। अभिनेता राहुल रॉय 12 मार्च से 14 मार्च तक फिल्म स्माइल हार्ट की शूटिंग में भाग लेने दतिया आ रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने बताया कि बॉलीवुड के एक्टर राहुल रॉय 12 मार्च को मुंबई से प्लेन से ग्वालियर आएंगे। ग्वालियर में एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद ग्वालियर के फिल्म से जुड़े कलाकारों द्वारा राहुल रॉय का सम्मान एवं पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद वह दतिया रवाना हो जाएंगे। जहां वह पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे।

12 मार्च को ही शाम 6:00 बजे से राहुल रॉय के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल विधि विधाई एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा उनके सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसी शाम शूटिंग शुरू हो जाएगी। जहां वह 14 मार्च तक शूटिंग में व्यस्त रहेंगे शूटिंग समाप्त होने के बाद वह वापस मुंबई प्लेन द्वारा रवाना हो जाएंगे। फिल्म स्माइल हार्ट में राहुल रॉय का अहम किरदार में नजर आएंगे और यह फिल्म सभी के जीवन से जुड़ी कहानी है।

जिसमें राहुल रॉय जी का अहम किरदार है जो सभी को पसंद आएगा और यह किरदार आम जनमानस में छाप छोड़ेगा। फिल्म से जुड़ी टीम 10 मार्च को ही दतिया पहुंच जाएगी और वह तैयारियों में व्यस्त रहेगी इस फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकार किरदार निभ रहे हैं।

ध्यानगुरु रघुनाथ येमूल गुरुजी की दृष्टि से आषाढ़ की यात्राएँ : भक्ति, ऊर्जा और पर्यावरण का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक समन्वय

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग–3) - ठाकुर दलीप सिंघ जी

ताज इंडियन ग्रुप अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही भारत के शीर्ष 4 जूस निर्यातकों में हुआ शामिल

मेगामॉडल वैशाली भाऊरजार को तीन बार सम्मानित कर चुके हैं सिंगर उदित नारायण

गांव से राष्ट्र निर्माण तक,कपिल शर्मा की प्रेरणादायक कहानी