Career

भारत के किस राज्य के लोगों के पास हैं सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार, जानिए

Lubna

Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan

तोआइये पीछे से यानी 5वें नंबर से शुरुआत करते हैं, कि किस राज्य के लोगों के पास सबसेज्यादा लाइसेंसी हथियार हैं.

 5. मध्यप्रदेश-   इस राज्य में प्रति एक लाख लोगों में से 356 लोगोंके पास लाइसेंसी हथियार हैं.

4. उत्तर प्रदेश- यहां प्रति एक लाखकी आबादी में से 644 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं.

3. हिमाचल प्रदेश-  इस राज्य में प्रति एक लाख लोगों में से 1331 केपास लाइसेंसी हथियार मौजूद है

2. पंजाब- यहां प्रति एक लाखलोगों में से 1390 के पास लाइसेंसी हथियार मौजूद हैं.

1. जम्मू-कश्मीर-  यहां प्रति एक लाख लोगों में से 3859 लोगों के पासलाइसेंसी हथियार हैं.

बतादें, ये आंकड़े गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई तजा रिपोर्ट से प्राप्त हुए हैं. रिपोर्टके मुताबिक, देशभर में 35.8 लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार हैं. 

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा