दतिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पर निकाली गई बाइक रैली 
Knowledge

दतिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पर निकाली गई बाइक रैली

रक्षित निरीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

Vaibhav Khare

दतिया। रविवार को सुबह 33वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 5 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा।

पुलिस लाईन से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ करते हुए रवाना किया।

इस रैली में आर आई रवि कांत शुक्ला, ट्रैफिक प्रभारी होतम सिंह बघेल, एएसआई गोबिंद, आरक्षक संजीव, रनसिंह, विनोद, ध्रुव, चालक सालीम सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी ने हिस्सा लिया।

बाइक रैली पुलिस पुलिस लाईन शुरू की गई से राजगढ़ चौराह,मुडियन कुआं, टाउन हॉल, किला चौक, तिगेलिया से पूरे शहर में मुख्य सड़कों से होते हुए बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

रैली के दौरान बाइक सवारों ने यातायात के नियमों का पालन करने और बाइक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने के बारे में लोगों को समझाया। वही बाइक रैली में आम लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस कर्मीयों मे भारी उत्साह नजर आया।इस दौरान कोतवाली थाना, सिविल लाइन पुलिस बल मौजूद रहा।

ऑफिस स्क्वायर लेकर आया है - बियॉन्ड ऑफिस

टूटे टाइल्स? रॉफ का "नाक कट गई" अभियान रोजाना की जिंदगी में होने वाली शर्मिंदगी को मनोरंजक रूप से हल्के फुल्के अंदाज में याद कराता है

बायबिट ने भारतीय यूज़र्स के लिए फिर शुरू किया पूरा एक्सेस, नियमों के पालन और क्रिप्टो पहुंच को लेकर दिखाई मजबूत प्रतिबद्धता

रक्तचंद्र की अनोखी रात: 7–8 सितंबर को आएगा भारत में मंज़र, देखें कैसे बनेगा यह खगोलीय तमाशा

7 सितंबर को बहुप्रतीक्षित पूर्ण चंद्रग्रहण: Blood Moon ने जगाई आसमान में लाल रंग की छटा