संभागीय रंगोली प्रतियोगिता में स्टार छात्रा कु. अर्पिता ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। 
Education

संभागीय रंगोली प्रतियोगिता में स्टार छात्रा कु. अर्पिता ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में चार दिवस युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Vaibhav Khare

जिसमें ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों ने हिस्सा लिया l शासकीय कन्या महाविद्यालय बीए फाइनल की स्टार छात्रा कु. अर्पिता ने रंगोली स्पर्धा में "प्रथम स्थान" प्राप्त कर अपने माता श्रीमति राजवती, पिता सुख सिंह एवं गुरुजनों महाविद्यालय का नाम रोशन किया, जिसके लिए समस्त परिवार एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय परिवार ने कु. अर्पिता को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी भविष्य में और आगे भी निरंतर आगे बढ़ती रहे एवं इससे भी बेहतर करने के लिए उम्मीद है।

निश्चित रूप से कु. अर्पिता की उपलब्धि हमारे परिवार एवं महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाली है l मैं हमेशा कहता हूं l प्रतिभा हर जगह होती है, उसको पहचानने की आवश्यकता है l मुझे पूर्ण विश्वास है, भविष्य में अपने माता पिता एवं गुरू जानो का नाम रोशन कर एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्य

डॉक्टर संगीता भटनागर जी को, मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, कि उन्होंने अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन पूर्ण रूप से बनाए रखा, जिसकी वजह से अलग-अलग स्पर्धाओं में सहभागिता करने के लिए अवसर प्राप्त हुएl मैं एक बार पुनः महाविद्यालय परिवार एवं गुरुजनों को धन्यवाद देता हूं।

धनतेरस पर भेजिए शुभकामनाओं की चमक — डाउनलोड करें सुंदर ग्रीटिंग्स इमेजेस

सोना-चाँदी के दामों की छलांग: क्या है आज की कीमतें और भविष्य की राह?

धनतेरस 2025: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि और समृद्धि के सूत्र

भारत पर्यावास केंद्र में ‘हिंदी पक्षोत्सव’ समारोह का आयोजन

भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले देश व प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान