जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू एन मिश्रा ने आज बसई क्षेत्र के कई स्कूलों का ओचिक निरीक्षण किया 
Education

डीईओ ने किया विद्यालयों का ओचिक निरीक्षण

कही शिक्षक मिले अनुपस्थित तो कही छात्र छात्राओं की उपस्थिति वेहद कम मिली

Vaibhav Khare

आज दतिया जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू एन मिश्रा ने आज बसई क्षेत्र के कई स्कूलों का ओचिक निरीक्षण किया! सबसे पहले उन्होंने शा. हाई स्कूल सतलौन का निरीक्षण किया उसके वाद उन्होंने शा. उ माध्यमिक विद्यालय बरधुवाॅ का निरीक्षण करने पहुचे जहाँ उन्होंने संकुल प्रभारी प्राचार्य फूलकुंअर भगत से विद्यालय की चर्चा के दौरान कहा आप ऐसी ही मेहनत करते रहो आपके स्कूल का मॉडल पूरे जिले में हो! शा माध्यमिक विद्यालय बरधुवाॅ, शा माध्यमिक विद्यालय साॅकुली, शा माध्यमिक विद्यालय नयाखेडा, प्राथमिक विद्यालय लुढया नयाखेडा में शिक्षक ब्रजेश मिश्रा लंम्बे समय से अनुपस्थित होने पर डीईओ ने प्रधानाध्यापक से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा में आपको भी नोटिस जारी करुगा! शा सेहाई स्कूल नयाखेडा में 192 छात्र छात्राए दर्ज होने पर मात्र 6 छात्र छात्राए उपस्थित मिले जिस पर वेहद नाराजगी ब्यक्त की! उपस्थित छात्र छात्राओं की पढाई की गुणवत्ता परखी तो डीईओ खुश नजर आए! उन्होंने शा. उ माध्यमिक विद्यालय बसई का निरीक्षण किया तो कुछ शिक्षक देरी से पहुचने पर हिदायत दी कि आगे से ऐसी गल्ती मिली को कार्यवाही की जाएगी! उसके वाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राईज स्कूल के लिए बसई मण्डी के पीछे जमीन चयन हेतु पखरी! जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलो मे यह भी कहा कि हम सब को ईमानदारी से काम करना है! इस अवसर पर बसई संकुल प्राचार्य श्रीमति रुचि मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे

आवास योजना: भारत का पहला डिजिटल-फ़र्स्ट हाउसिंग यूनिकॉर्न बनने की ओर

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – 1,000+ बुकिंग्स, ₹1,500 करोड़ का लक्ष्य और देशव्यापी पहुँच

आवास योजना पर लिस्ट करें अपनी प्रॉपर्टी – अब हर बुकिंग होगी सुरक्षित और पारदर्शी

आवास योजना: अब हर भारतीय परिवार के लिए सुरक्षित, किफायती और पारदर्शी घर का सपना होगा पूरा

अभय भुतडा फाउंडेशनने शिवसृष्टी को 75 लाख रुपये का और सहयोग दिया