अतिवृष्टि से प्रभावित रूवाहा,रूरा, धौर्रा, धोर्री पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह,  
Agriculture

अतिवृष्टि से प्रभावित रूवाहा,रूरा, धौर्रा, धोर्री पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह,

पीड़ित किसानों की समस्याएं सुनी

Vaibhav Khare

अतिवृष्टि से प्रभावित रूवाहा,रूरा, धौर्रा, धोर्री पहुंचे विधायक घनश्याम सिंह

दतिया। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ओलावृष्टि अतिवृष्टि से सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के गावों में फसलों में हुए नुकसान की स्थिति देखने लगातार दूसरे दिन पीड़ित किसानों का दर्द बांटने उनके बीच पहुंचे!!

विधायक घनश्याम सिंह ने मंगलवार को ग्राम रूवाहा, रूरा, धौर्रा, धोर्री

पहुंच कर किसानों के साथ अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को खेतों पर जाकर देखा। किसानों ने बताया कि फसलों में नुकसान का सर्वे करने प्रशासन ने कोई दल अब तक नहीं भेजा हैं!!

ग्राम रूवाहा,रूरा, धौर्रा, धोर्री में अतिवृष्टि से खेतों में बारिश का पानी भरा है। जिससे खेतों में लगी गेंहू, मटर, सरसों, चना, मसूर आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है!!

*विधायक श्री सिंह ने पीड़ित किसानों को नुकसान का जल्द सर्वे कराने तथा नियमानुसार मुआवजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन से चर्चा करने की बात कही हैं। साथ में रामजी सरपंच रूबाह,राहुल यादव,नरेश धानुक,संतोष चौबे, केपी यादव, कमल किशोर शर्मा, राजेंद्र नोनेरिया, उधम सिंह बाबा आदि उपस्थित रहे।

आवास योजना: अब हर भारतीय परिवार के लिए सुरक्षित, किफायती और पारदर्शी घर का सपना होगा पूरा

अभय भुतडा फाउंडेशनने शिवसृष्टी को 75 लाख रुपये का और सहयोग दिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अभय भुटाडा को पुणे पुलिस को उन्नत उपकरण प्रदान करने के लिए सम्मानित किया

आवास योजना: भारत का पहला पूरी तरह से लाइसेंस प्राप्त ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफ़ॉर्म

झारखंड के 'डिशोम गुरु' शिबू सोरेन का निधन: आदिवासी आंदोलन के युग का अंत