खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम 
Agriculture

खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम

15 दिन में दूसरी बार कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम।

Vaibhav Khare
खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम
खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम

खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 15 दिन में दूसरी बार कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम

ग्रामीण काफी दिन रात डीएपी खाद के लिए भटक रहे है। ताकि समय पर खेतों में बुबाई कर सकें। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है।

समय पर खाद न मिलने से किसान नहीं कर पा रहे फसलों की बुबाई। जिला प्रशासन किसानों को समय पर नहीं दिला पा रहा खाद।

आधी रात से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिला खाद। इसी बात से नाराज होकर किसानों ने मंडी के बाहर लगाया चक्का जाम। जिला प्रशासन के विरुद्घ की जमकर नारेबाजी।

कल देर शाम कलेक्टर के बंगला पर भी शिकायत करने पहुंचे थे किसान।

वहीं जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम ऋषि सिंघई व एसडीओपी सुमित अग्रवाल कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा व सिविल लाइन टीआई भूमिका दुबे मौके पर पहुंचे।

सभी ने ग्रामीणों को समझाईस देकर जाम खुलवाया।

45 दिनों में कर्ज़ मुक्ति: वह चुनौती जो आपकी पूरी कहानी बदल देगी

बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क़ दा दीदार का एल्बम सॉन्ग ‘घर बना दे’ 20 दिसंबर को होगा रिलीज़, बीकानेर के राज सिध ने बढ़ाया जिले का मान

वहनी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने गुरुग्राम में प्रदर्शित किया वृत्तचित्र ‘राइट टू ड्रीम’

राज सिद्ध का धमाकेदार कमबैक: 20 दिसंबर को रिलीज़ होगा बहु-प्रतीक्षित गीत “घर बना दे”

लीओ पैकर्स एंड मूवर्स ने 50 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा का उत्सव मनाया - वो विरासत जो आने वाले कल को नई दिशा दे रही है।